अफगान मीडिया के अनुसार उत्तरी अफगानिस्तान के सालपुर प्रांत में आतंकियों द्वारा अपहृत 235 नागरिकों को छुड़ा लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इन नागरिकों का पिछले सप्ताह सालपुर प्रांत के सैयद क्षेत्र में अपहरण कर लिया गया था।
सरकारी घोषणा में कहा गया है कि अपहृत 235 नागरिकों को 8 अगस्त की सुबह बचाया गया और उसी रात को सालपुर प्रांत की राजधानी सालपुर शहर में सुरक्षित रूप से भेजा गया है। प्रशासन ने इन नागरिकों को पानी और खाद्य सामग्री दी है और उनकी मदद भी कर रहा है। यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा बल छापेमारी का अभियान जारी रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा भी कर रहे हैं।
(नीलम)