रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 6 अगस्त को फिलीपींस की राजधानी मनीला में कहा कि अगर अमेरिका अपने टकराव रवैए को छोड़े, तो रूस अमेरिका के साथ सामान्य बातचीत की बहाली के लिए तैयार है।
लावरोव 6 अगस्त को अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करके यह टिप्पणी की।
लावरोव ने कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध को लेकर रूस के जवाबी कार्रवाइयों के बारे में टिलरसन जानना चाहते हैं। रूस ने इसकी व्याख्या भी की। लावरोव ने कहा कि मास्को अमेरिका के साथ सामान्य वार्ता करने को तैयार है, लेकिन यह सिर्फ वॉशिंग्टन के अपने टकराव रवैए को छोड़ने की शर्त पर होगा।
(नीलम)