संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने गोरखालैंड राज्य के लिए चल रहे आंदोलन से विश्व धरोहर में शामिल दार्जिलिंग हिमालय रेलवे ( डीएचआर) को नुकसान पहुंचने पर चिंता जताई है। डीएचआर को 1999 में विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था।
पश्चिम बंगाल में गोरखालैंड के लिए चल रहे आंदोलन से विश्व धरोहर डीएचआर को नुकसान पहुंचा है। गोरखालैंड बंद के दौरान गयाबरी और सोनादा दो मुख्य स्टेशनों पर आग लगा दी गयी थी जबकि डीएचआर के मुख्यालय इलिसिया बिल्डिंग में आग लगाने का प्रयास किया गया था । यूनेस्को के अधिकारी मोए चीबा ने बताया कि आंदोलन के दौरान वैश्विक धरोहर रेलवे को पहुंचे नुकसान की समीक्षा विश्व धरोहर समिति की बैठक में हो सकती है। यह बैठक वर्ष 2018 में प्रस्तावित है। पूर्व में इस विश्व धरोहर रेल को भूस्खलन और अन्य आपदाओं से नुकसान पहुंच चुका है। अब आंदोलन से भी इसे नुकसान पहुंचा है।
जय प्रकाश