चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रूसी विदेश मंत्री से भेंट की
  2017-08-07 11:14:24  cri

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 6 अगस्त को फिलिपींस की राजधानी मनीला में आयोजित चीन-आसियान विदेश मंत्री अधिवेशन में भाग लेते समय रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भेंट की ।

वांग यी ने कहा कि पिछले महीने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग की रूस यात्रा सफलतापूर्ण रही और दोनों देशों के संबंध अच्छी तरह से रहे । दोनों नेताओं ने यह वादा किया कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थितियों में कैसा भी परिवर्तन आ जाए, वे एक दूसरे का समर्थन करते रहेंगे और पूर्ण सहयोग को भी जबरदस्त बनाएंगे । और दोनों देशों के राजनेताओं की इसी वर्ष दूसरी बातचीत करने की भी योजना है ।

लावरोव ने कहा कि जुलाई महीने में हुई दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की वार्ता सफलतापूर्ण रही । राष्ट्रपति पुतिन भी सितंबर में चीन में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।

दोनों पक्षों ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थितियों तथा सुरक्षा परिषद में अभी भी जारी किये गये प्रस्ताव पर विचारों का आदान प्रदान किया । चीन और रूस ने कोरियाई प्रायद्वीप के सवाल पर समान रुख तय किया है और वे इस सवाल पर घनिष्ठ तौर पर संपर्क रखेंगे ।

( हूमिन )