चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी विदेश मंत्री से भेंट की
  2017-08-07 11:13:27  cri
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 6 अगस्त को फिलिपींस की राजधानी मनीला में आयोजित चीन-आसियान विदेश मंत्री अधिवेशन में भाग लेते समय अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से भेंट की ।

भेंट के दौरान वांग यी ने टिलरसन द्वारा 1 अगस्त को दिये बयान में दर्शाये सकारात्मक रुख की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीन और अमेरिका के बीच संबंधों में बीते चालीस सालों के लिए सुभीते रूप से विकास बनाये रखने का एक कारण है यानी एक चीन की नीति और तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का कार्यांवयन किया गया है । वर्तमान में चीन और अमेरिका के बीच संबंधों का लगातार विकास किया जा रहा है और दोनों देशों के नेताओं ने महत्वपूर्ण सहमतियां संपन्न की हैं । चीन और अमेरिका की आर्थिक वार्ता में भी उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल की गयी हैं । अगले दौर में हम राष्ट्रपति ट्रम्प की इसी वर्ष में चीन यात्रा का स्वागत किया जाएगा और दोनों देशों के बीच सिलसिलेवार वार्ताओं का प्रबंध किया जाएगा ।

टिलरसन ने कहा कि अमेरिका और चीन विश्व में सबसे बड़े और दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते आपस में प्रतिद्वंद्विता करने के बजाये सहयोग करने से दोनों देशों और यहां तक कि सारी दुनिया के हित में होगा । दोनों पक्षों को मौजूदा आधार पर भावी पचास सालों के द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर सोच लेना चाहिये ।

भेंट वार्ता में दोनों पक्षों ने कोरिया प्रायद्वीप और दक्षिण चीन सागर के सवाल पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

( हूमिन )