उच्च स्तरीय चीन-आसियान संबंधों की स्थापना करे : वांग यी
  2017-08-07 11:12:22  cri

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने 6 अगस्त को फिलिपींस की राजधानी मनीला में आयोजित चीन-आसियान विदेश मंत्री अधिवेशन में भाग लिया ।

वांग यी ने कहा कि चीन आसियान को अपने राजनयिक संबंधों की महत्वपूर्ण दिशा मानता रहा है । चीन और आसियान के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चीन के 7 सुझाव प्रस्तुत हैं यानी पहला, चीन-आसियान रणनीतिक साझेदार संबंधों की वर्ष 2030 अभिलाषा की स्थापना की जाएगी । दूसरा, चीन के एक पट्टी एक मार्ग यानी बल्ट एंड रोड को आसियान की इंटरकनेक्शन योजना के साथ जोड़ा जाएगा । तीसरा, वर्ष 2018 को चीन-आसियान नवाचार वर्ष तय किया जाएगा ताकि दोनों के बीच संबंधों की गुणवत्ता को उन्नत किया जाए । चौथा, चीन-आसियान स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र की स्थापना से विश्व स्वतंत्र व्यापार व्यवस्था की रक्षा की जाएगी । पाँचवां, चीन-आसियान उत्पादन क्षमता सहयोग पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया जाएगा । छठा, चीन और आसियान के बीच पर्यटन व शिक्षा सहयोग सप्ताह आदि सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । और सातवां, क्षेत्रीय एकीकरण में तेज़ी लायी जाएगी ।

वांग यी ने आसियान के दस देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चीन-आसियान केंद्र की स्थापना के एक मेंमोरेंडम पर भी हस्ताक्षर किया।

( हूमिन )