अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र को पेरिस समझौते से हटने का पत्र सौंपा
  2017-08-05 16:15:25  cri
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टेफ़ेन डुजार्रिक ने 4 अगस्त को सूचना देकर इस बात की पुष्टि की कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एटोनियो गुटेर्रेस ने पेरिस समझौते के परिरक्षक के रूप में 4 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र स्थित अमेरिकी प्रतिनिधि द्वारा दिये गये पेरिस समझौते से हटने का पत्र प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को संबंधित नीति नियम के अनुसार समझौते से हटना होगा।

डुजार्रिक ने सूचना में कहा कि महासचिव गुटेर्रेस अमेरिका द्वारा फिर एक बार पेरिस समझौते में शामिल करने के लिये की गयी किसी भी कोशिश का स्वागत करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार महासचिव अगले हफ्ते की शुरूआत में अंग्रेजी व फ़्रांसीसी तरीके से अमेरिका का यह पत्र संबंधित पक्षों को देंगे।

गौरतलब है कि इस साल 1 जून को अमेरिका ने औपचारिक रूप से पेरिस समझौते से हटने की घोषणा की थी। इसकी चर्चा में गुटेर्रेस ने कहा कि यह विश्व में ग्रीन हाउस गैस के निकासी को कम करने और विश्व सुरक्षा को मजबूत करने के लिये एक बहुत निराशजनक बात है।

चंद्रिमा