स्थानीय पुलिस अफसर शिवा बहादूर सिंह ने सिन्हुआ को बताया कि जिले के बोतागन इलाके में एक जीप पहाड़ी सड़क से फिसल गई, और करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अफसर ने बताया कि 7 घायलों में से 4 की हालत नाजूक है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री जीप 16 लोगों को दोती से दीपायल जिले के छमाराछौतारा क्षेत्र की तरफ जा रही थी, जब हाईवे पर फिसली थी।
यह घटनास्थल राजधानी काठमांडू से करीब 800 किलोमीटर की दूरी पर है।
बताया जाता है कि पहाड़ी सड़कों की खराब स्थिति और खराब रखरखाव वाले वाहनों की वजह से ही अधिकांश सड़क दुर्घटना होती हैं।
(अखिल पाराशर)