कोरिया प्रायद्वीप का गैरनाभिकीयकरण अमेरिका व चीन का समान लक्ष्य
  2017-08-03 18:28:07  cri

अमेरिकी विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया व प्रशांत मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री सूसैन थॉम्पटन ने 2 अगस्त को कहा कि उत्तर कोरिया के नाभिकीय मामले पर अमेरिका व चीन का समान लक्ष्य है। यानी कोरिया प्रायद्वीप का गैरनाभिकीयकरण करना। दोनों पक्ष इस मामले के समाधान के लिये सहयोग के ज्यादा कारगर उपाय ढूंढ़ेंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलर्सन दक्षिण पूर्वी एशिया के तीन देशों की यात्रा करेंगे। इसकी चर्चा में सूसैन ने कहा कि अमेरिका को आशा है कि उत्तर कोरिया अपनी इच्छी से नाभिकीय हथियारों का विकास नहीं करेगा। और उत्तर कोरिया से वार्ता की मेज पर वापस लौटने की अपील भी की गयी।

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री 5 अगस्त से दक्षिण पूर्वी एशिया की पाँच दिवसीय यात्रा करेंगे। वे क्रमशः फिलीपींस, थाइलैंड व मलेशिया का दौरा करेंगे। इस दौरान वे अमेरिका-आसियान विदेश मंत्री सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्री सम्मेलन और आसियान क्षेत्र मंच आदि गतिविधियों में भाग लेंगे।

चंद्रिमा