आतंकी संगठनों के हथियार प्राप्त करने का रास्ता खत्म करे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय
  2017-08-03 18:20:59  cri

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि ल्यू चेई ने 2 अगस्त को अपील की कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादी विरोधी मापदंड एकीकृत करने पर कायम रहना, एक साथ व्यापक कारगर कदम उठाने से आतंकवादी संगठनों द्वारा हथियार प्राप्त करने का रास्ता खत्म करना चाहिये।

ल्यू चेई ने उसी दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित एक खुली आतंकवाद विरोधी बैठक में भाषण देते समय कहा कि विभिन्न देशों को अपने देश के दायरे में प्रबंध व नियंत्रण व्यवस्था व कदम को मजबूत करना, गंभीर रूप से हथियारों के उत्पाद, भंडार, परिवहन व बिक्री की निगरानी व प्रबंध करना, और अवैध रूप से हथियारों का व्यापार, बिक्री व तस्करी आदि तरीकों से आतंकी संगठनों को हथियार देने का विरोध करना चाहिये।

ल्यू चेई ने अपील की कि विभिन्न देशों को आतंकवादी संगठनों द्वारा हथियार प्राप्त करने के रास्ते व तरीके से जुड़ी सूचनाओं का साझा करना, सूचनाओं के आदान-प्रदान को मजबूत करना, और अवैध रूप से हथियार का उत्पादन व व्यापार के विरोध में प्राप्त अनुभव साझा करने चाहिये।

चंद्रिमा