विशेष अनुमति के बाद ही उत्तर कोरिया जा सकेंगे अमेरिकी नागरिक
  2017-08-03 18:20:27  cri

अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा 2 अगस्त को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पहली सितंबर से अमेरिकी नागरिकों को विशेष अनुमति हासिल करने के बाद ही उत्तर कोरिया जाने की इजाजत होगी।

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया में अमेरिकी नागरिकों को बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। विशेष अनुमति सिर्फ बहुत सीमित स्थिति में घोषित की जाती है।

अमेरिकी सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 साल में कम से कम 17 अमेरिकी नागरिकों को उत्तर कोरिया द्वारा नजरबंद किया गया था। वर्तमान में कम से कम 3 अमेरिकी नागरिक उत्तर कोरिया की जेलों में बंद हैं।

(श्याओयांग)