चीनी सेना की 90वीं वर्षगांठ पर नेपाल में समारोह
  2017-08-02 17:49:12  cri

31 जुलाई को नेपाल स्थित चीनी दूतावास के सैन्य अधिकारी ल्यू श्याओक्वांग ने काठमांडू में चीनी जन मुक्ति सेना की 90वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिये एक सत्कार समारोह आयोजित किया।

नेपाल स्थित चीनी राजदूत यू होंग दंपति और दूतावास के सभी अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। नेपाल सरकार, सेना, पुलिस, सशस्त्र पुलिस तथा मैत्रीपूर्ण संगठन के प्रधान, तथा नेपाल स्थित चीनी पूंजी वाले संस्थाओं, नेपाल में रह रहे चीनियों व चीनी मूल के स्थानीय लोगों समेत कुल 400 से अधिक लोग इस में उपस्थित हुए।

चीनी राजदूत यू होंग ने कहा कि चीन व नेपाल पीढ़ी दर पीढ़ी वाले व्यापक सहयोग साझेदार हैं। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच अच्छे संबंधों का विकास हो रहा है। चीनी स्टेट कौंसिलर, रक्षा मंत्री छांग वान न्ये ने इस वर्ष के मार्च में नेपाल की यात्रा की। जिससे दोनों सेनाओं के संबंध और घनिष्ठ हुए हैं। एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे में चीन-नेपाल दोनों देशों के सहयोग में विकास का नया मौका मौजूद होगा। आशा है कि चीन-नेपाल दोनों देशों व दोनों सेनाओं के संबंध एक नयी मंजिल पर पहुंच सकेंगे।

चंद्रिमा