सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में इराकी दूतावास पर हमले की निंदा की
  2017-08-01 17:10:13  cri

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 31 जुलाई को बयान जारी कर आतंकी संगठन आईएस द्वारा अफगानिस्तान स्थित इराकी दूतावास पर हमला किए जाने की निंदा की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार 31 जुलाई को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित इराकी दूतावास के द्वार पर आत्मघाती बम विस्फोट हुआ। बाद में तीन आतंकवादियों ने दूतावास में प्रवेश कर अफ़गान सुरक्षा बलों के साथ गोलाबारी की। अंत में तीन आतंकियों को मारा गया। इस हमले में दूतावास में काम करने वाले दो अफगानिस्तानी कर्मचारियों की मौत हुई। अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

बयान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मृतकों के परिवारजनों तथा इराक व अफगान सरकार को सहानुभूति दी और शोक प्रकट किया। आशा है कि इस घटना से ग्रस्त घायल लोग जल्द ही स्वस्थ होंगे।

बयान के अनुसार अब अफगान सरकार व्यापक रूप से इस आतंकवादी हमले की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही सुरक्षा परिषद ने बल देकर कहा कि इस आतंकी कार्रवाई के हमलावरों, प्रबंधकों, पूंजी-निवेशकों व समर्थकों को सज़ा देनी होगी।

चंद्रिमा