शाहिद अब्बासी बने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री
  2017-07-30 17:02:03  cri

पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने 29 जुलाई को पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ़ को नया प्रधानमंत्री नामांकित करने के साथ-साथ पूर्व पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने का ऐलान किया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने इस्लामाबाद में मुस्लिम लीग उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर यह फैसला किया। शहबाज़ शरीफ के कांग्रेस का सदस्य और सांसद बनने तक शाहिद खाकान अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पाकिस्तानी कानून के अनुसार, प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कांग्रेस का सदस्य होना चाहिए। लेकिन शहबाज शरीफ़ अब तक कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं। इसलिए उन्होंने कांग्रेस शामिल करवाने के बाद नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकेगा।

रिपोर्ट के नुसार, शाहिद खाकान अब्बासी 45 दिन तक अंतरिम प्रधानमंत्री रहेंगे। इस दौरान शहबाज शरीफ़ के प्रधानमंत्री बनने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

(मीरा)