अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता-2017 मॉस्को में उद्घाटित
  2017-07-30 15:03:47  cri

29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता-2017 मॉस्को में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो भेजकर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि वे चीन सरकार और चीनी केंद्रीय सैन्य कमेटी का प्रतिनिधित्व करके प्रतियोगिता के आयोजन पर बधाई देना चाहते हैं और इसमें शामिल सभी सैनिकों के लिए सद्भावना प्रकट करते हैं।

शी चिनफिंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग करना सामरिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, विश्व व क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करने के लिए अति महत्वपूर्ण है। आशा है कि चीनी सेना संबंधित देशों की सेनाओं के साथ आदान प्रदान व सहयोग को प्रगाढ़ कर विश्व की शांति के लिए नया योगदान दे सकेगी।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सैन्य मैच है। इस साल का मैच 29 जुलाई से 12 अगस्त तक रूस, चीन, अज़रबेजान, बेलारूस, कजाकस्तान में आयोजित होगा, जिसमें 28 इवेंट होंगी।

(श्याओयांग)