कंग श्वांग ने कहा कि चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है। चीन का रूख सदैव स्पष्ट रहा है।
उन्होंने कहा कि "थाड" प्रणाली का इंतजाम करने से न केवल दक्षिण कोरिया की सुरक्षा और चिंताओं वाले सवालों का समाधान नहीं किया जा सकता, बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप से संबंधित मुद्दों को भी हल नहीं किया जा सकता। इससे सवाल और जटिलपूर्ण होगा।
कंग श्वांग ने दोहराते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया "थाड" प्रणाली के बंदोबस्त करने से क्षेत्रीय रणनीतिक संतुलन को गंभीर क्षति पहुंचेगी, इसके साथ ही चीन समेत क्षेत्रीय देशों की रणनीतिक सुरक्षा और हितों को भी नुकसान पहुंचेगा।
(श्याओ थांग)