पेइचिंग में ब्रिक्स देशों के वरिष्ठ सुरक्षा अफसरों की बैठक
  2017-07-28 16:27:41  cri

28 जुलाई को ब्रिक्स देशों के वरिष्ठ सुरक्षा अफसरों की 7वीं बैठक पेइचिंग में हुई । चीन के स्टेट कांसुलर यांग च्येची ने बैठक में कहा कि ब्रिक्स देशों को रणनीतिक विश्वास की स्थापना में एकजुट होना चाहिये और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर नीतियों की तालमेल मजबूत करनी चाहिये ।

ब्रिक्स देशों के सदस्य यानी चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस और भारत के सुरक्षा मामलात वरिष्ठ अफसरों ने बैठक में भाग लिया । यांग च्येची ने बैठक में कहा कि शांति, विकास और सहयोग वर्तमान दुनिया का प्रमुख रूझान है और वह भी ब्रिक्स देशों की समान अभिलाषा है । दस साल पहले ब्रिक्स देशों का सिर्फ एक आर्थिक संकेत था, आज ब्रिक्स देशों का विश्व जनसंख्या का 42 प्रतिशत भाग और 170 खरब अमेरिकी डालर जीडीपी प्राप्त सहयोगी ढ़ांचा बन गया है ।

बैठक में सदस्य देशों के बीच वैश्विक शासन, आतंकवाद, ऊर्जा सुरक्षा और नेटवर्क सुरक्षा के सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया । भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने कहा कि आतंकवाद के सवाल पर ब्रिक्स देशों को एकजुट होकर शक्तिशाली भूमिका अदा करनी चाहिये ।

( हूमिन )