ईरान ने 27 जुलाई को अपने नव निर्मित इमाम ख़ुमैनी अंतरिक्ष केंद्र में सफलतापूर्वक रॉकेट को अंतरिक्ष में लांच किया ।
ईरान की समाचार एजेंसी के अनुसार उसी दिन लांच किया गया रॉकेट ईरान द्वारा खुद निर्मित किया गया है जो 250 किलो वजनी उपग्रह प्रक्षेपित कर सकेगा ।
रिपोर्ट है कि इमाम ख़ुमैनी अंतरिक्ष केंद्र का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के मुताबिक किया जाता है । वह अंतरिक्ष संयंत्र के विकास, प्रक्षेपण, निगरानी और नियंत्रण का मिशन निभाएगा ।
( हूमिन )