वर्तमान बैठक में श्रम दुनिया के भविष्य के प्रबंधन, तकनीक से आर्थिक विकास को प्रेरित करने, अनवरत सामाजिक गारंटी सिस्टम और पहले दिये गये वचनों का पालन करने आदि विषयों में गहन रूप से बातचीत की।
बैठक में 2017 ब्रिक्स देशों के श्रम रोजगार मंत्रियों की बैठक की घोषणा पत्र, ब्रिक्स देशों के श्रम दुनिया के भविष्य के प्रबंधन का समान रुख संबंधी दस्तावेज, ब्रिक्स देशों के तकनीक से गरीबी उन्नमूलन कार्यवाई योजना, ब्रिक्स देशों के सामाजिक गारंटी सहयोग ढांचा और ब्रिक्स देशों की श्रम अनुसंधान संस्था के इंटरनेट कार्य चार्टर आदि चार दस्तावेज जारी किये गये।
(श्याओयांग)