अफ़गानिस्तान में बंधक बनाए गये दो पाकिस्तानी राजनयिकों की सफल वापसी
  2017-07-27 16:36:12  cri

26 जुलाई को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में दो पाकिस्तानी राजनयिकों को बचा लिया गया है, जो पिछले महीने अफ़गानिस्तान में बंधक बना लिये गये थे। आज थोड़ी देर बाद वे पाकिस्तान लौटेंगे।

बुधवार रात को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया कि 26 जुलाई को अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति ने अफ़गान स्थित पाकिस्तान दूतावास के आधिकारियों को फोन पर जानकारी दी कि अफ़गान सुरक्षा बल ने पाकिस्तान के बंधक बनाए गये दो राजनयिकों को पता लगा लिया है और उन्हें पाकिस्तान दूतावास लाया जा रहा है।

पाक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उस रात को अफ़गान के विदेश मंत्रालय ने दो राजनयिकों को अफ़गानिस्तान स्थित पाकिस्तानी दूतावास भेजा, जो बाद में वे पाकिस्तान लौटकर अपने परिवार से मिलेंगे। लेकिन बयान में इस घटना की जिम्मेदारी और उसके पीछे के कारणों का कोई उल्लेख नहीं किया गया।

18 जून को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 16 जून को पाक के दो राजनयिक अफ़गानिस्तान में गायब हो गये थे। अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस बात की जिम्मेदारी लेने की घोषणा नहीं की है ।