"एक पट्टी एक मार्ग" चीन-फिलिपींस सहयोग का मुख्य बिन्दु : वांग यी
  2017-07-26 14:01:35  cri
"एक पट्टी एक मार्ग" खुला और समावेश, आपसी लाभ और समान जीत वाले सहयोग का मंच है। "एक पट्टी एक मार्ग"का समान रूप से निर्माण करना अगले कदम में चीन-फिलिपींस सहयोग का मुख्य बिन्दु और उज्ज्वल बिन्दु बन जाएगा। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 25 जुलाई को मनीला में फिलिपींस के विदेश मंत्री एलन पीटर कायेटानो के साथ आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

वांग यी ने कहा कि फिलिपींस प्राचीन समुद्री रेशम मार्ग का महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है। तत्काल चीनी व्यापारिक जहाज़ दक्षिण चीन के फू च्यान प्रांत के छ्वान चो शहर से रवाना होकर ल्यू सोंग यानी आज के फिलिपींस पहुंचे थे। प्राचीन काल से ही आज तक चीन और फिलिपींस के बीच मैत्री और सहयोग कायम रहा है। किसी भी दृष्टि से देखा जाए, तो फिलिपींस "21वीं सदी में समुद्री रेशम मार्ग" का समान निर्माण करने वाला महत्वपूर्ण साझेदार है। इससे चीन फिलिपींस संबंध में आपसी लाभ वाले सहयोग के विस्तार में ही नहीं, फिलिपींस के खुद विकास में भी जबरदस्त प्रेरक शक्ति का संचार होगा।

(श्याओ थांग)