बहरीन के लिए सेवा शुरू करेगा इथोपियन एयरलाइंस
  2017-07-25 11:12:39  cri

अफ्रिका का सबसे बड़ा एयरलाइन ग्रुप इथोपियन एयरलाइंस बहरीन के लिए 17 अगस्त से अपनी सेवा शुरू करेगा। इथोपियन एयरलाइंस ग्रुप के सीईओ टेवोलड गेबरेमरिअम ने कहा कि पर्याप्त हवाई यातायात इथोपिया और खाड़ी देशों के बीच बढ़ते व्यापार में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि बहरीन में हमारी उपस्थिति 1970 से पहले की है, हमें खुशी है कि तीन साप्ताहिक उड़ान के साथ हम वापसी कर रहे हैं।

जय प्रकाश