स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद मोहाकिक के निवास के पास हुआ। अभी कहना मुश्किल है कि घटना के वक्त मोहाकिक अपने निवास स्थान पर थे या नहीं।
जानकारी मिली है कि जो लोग मारे गये और घायल हुए, वे सभी एक गाड़ी पर सवार थे।
अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र में अफ़गानिस्तान के सहायता मिशन ने कहा कि अफ़गान में सुरक्षा की परिस्थिति गंभीर बनी हुई है। इस साल की पहली छमाही में सभी हिंसक संघर्षों और हमलों में कुल 1663 आम नागरिक मारे गए हैं और 3581 आम लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या फिर से उच्चतम हो गई है।
(रमेश·ली)