आईएमएफ ने चीन की आर्थिक वृद्धि दर को उन्नत किया
  2017-07-24 14:44:54  cri

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने 24 जुलाई को मलेशिया में अपनी रिपोर्ट विश्व आर्थिक आउटलुक में इस वर्ष और अगले वर्ष की चीनी आर्थिक वृद्धि दर को उन्नत कर 6.7 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत निश्चित किया।

यह आईएमएफ द्वारा इस वर्ष तीसरी बार चीन की आर्थिक वृद्धि दर को उन्नत किया गया है । इस संस्था का मानना है कि विश्व अर्थतंत्र की बहाली की स्थिति में इस वर्ष और अगले वर्ष में पूरे विश्व की आर्थिक दर क्रमशः 3.5 और 3.6 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी । इस रिपोर्ट का मानना है कि इस वर्ष नव उभरती शक्तियों तथा विकासमान देशों की औसतन आर्थिक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत तक रहेगी ।

आईएमएफ आमतौर पर प्रति वर्ष दो बार विश्व आर्थिक आउटलुक की रिपोर्ट प्रकाशित करता है ।

( हूमिन )