कर की चोरी करने वाले विदेशियों को कड़ी सज़ा देगा बांग्लादेश
  2017-07-24 14:01:59  cri
बांग्लादेश के कर विभाग ने हाल में मीडिया को यह जानकारी दी कि बांग्लादेश निकट भविष्य में अपने देश में कुछ संस्थाओं और उद्यमियों में काम करने वाले विदेशी कर्मचारियों की व्यक्तिगत आय कर चोरी कार्यवाई की जांच करेगा।

बांग्लादेश के कर विभाग के अधिकारी ने हाल में मीडिया से कहा कि इधर के सालों में बांग्लादेश में काम करने वाले विदेशियों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कर देने वालों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है। पिछले दो सालों से करीब 10 हजार लोग ही हैं। बांग्लादेश के कर विभाग प्रवासी विभाग से सहयोग कर बांग्लादेश में विदेशियों की जानकारी का इस्तेमाल करेगा। साथ ही बांग्लादेश के कर विभाग बांग्लादेश में विदेशियों के लिए डेटा भंडार की स्थापना करेगा और हरेक विदेशियों के लिए एक नम्बर कोड दिया जाएगा, जिससे उनके बांग्लादेश में आने-जाने की जानकारी हासिल की जाएगी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के संबंधित नियम के अनुसार विदेशी लोगों को बांग्लादेश में अपनी आय का 30 प्रतिशत कर चुकाना पड़ता है।

(श्याओयांग)