जानकारी के अनुसार बंधक बनाने की घटना कंधार प्रांत के शाह वाली कोत जिला में हुई। खबर है कि अभी तक 20 लोगों को छोड़ दिया गया है, जबकि बाकी के करीब 40 लोग अभी भी कैद में हैं। अफगान पुलिस संबंधित सूचनाओं को इकट्ठा कर बंधकों को बचाने की कोशिश कर रही है।
अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगान स्वतंत्र मानवाधिकार कमेटी ने 23 जुलाई को वक्तव्य जारी कर इस अपहरण घटना की निंदा की और संबंधित विभागों से बंधकों को बचाने और अपराधियों को सज़ा देने की अपील की।
(श्याओयांग)