मकाओ में 2017 युवा रोजगार मेला आयोजित
  2017-07-23 15:24:43  cri

दक्षिणी चीन के मकाओ विशेष शासन क्षेत्र में 22 जुलाई को 2017 युवा रोजगार मेला आयोजित हुआ । कुल 70 कारोबारों और संस्थाओं ने मेले में भाग लिया और नौकरी चाहने वालों के सामने 4700 नौकरियां तैयार हैं ।

मकाओ के श्रम मामलात ब्यूरो के प्रधान ने कहा कि 2017 युवा रोजगार मेले के आयोजन से युवाओं और कारोबारों के बीच सीधा संपर्क रखने का मौका मिल सकेगा । उधर कारोबारों ने साक्षात्कार कौशल संगोष्ठी, करियर योजना संगोष्ठी तथा युवाओं के लिए थिंक टैंक आदि गतिविधियों का आयोजन किया ।

यह मकाओ के श्रम मामलात ब्यूरो आदि संस्थाओं द्वारा आयोजित 12वां रोजगार मेला है ।

( हूमिन )