अमेरिका के फॉर्च्यून पत्रिका ने पेइचिंग समय के अनुसार 20 जुलाई को इस साल की दुनिया की बड़ी कंपनियों की ताजा फॉर्च्यून 500 सूची जारी की, जिसमें 115 चीनी उद्यम शामिल हैं। यह संख्या अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि इन 14 वर्षों में फॉर्च्यून 500 सूचि में चीनी उद्यमों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इसके अलावा अमेरिका के 132 उद्यम, जापान के 51 उद्यम भी इस सूचि में शामिल हैं।
वॉल-मार्ट 4.9 खरब अमेरिकी डॉलर की आय से लगातार चार साल तक इस सूची के शीर्ष स्थान पर रहा है।
(नीलम)