चीन के राष्ट्रपति शी चिनफींग ने 18 जुलाई को पेइचिंग में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ वार्ता की ।
वार्ता में शी ने यह वचन दिया कि चीन पहले की ही तरह फिलिस्तीन मुद्दे के समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करेगा और चीन फिलिस्तीन सवाल के राजनीतिक समाधान की सभी कोशिशों का समर्थन करने को तैयार है । उधर अब्बास ने चीन द्वारा प्रस्तुत रचनात्मक सुझाव का उच्च मूल्यांकन किया ।
वार्ता में शी ने कहा कि चीन और फिलिस्तीन एक दूसरे का राजनीतिक समर्थन करते रहेंगे और चीन एक पट्टी एक मार्ग, औद्योगिक क्षेत्र निर्माण, कर्मियों के प्रशिक्षण और सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास में फिलिस्तीन के साथ सहयोग करेगा ।
वार्ता में शी ने फिलिस्तीन सवाल पर चीन का रुख दोहराया यानी कि चीन, वर्ष 1967 सीमा से आधारित फिलिस्तीन देश, जिसकी राजधानी पूर्वी जेरूसलम है, की स्थापना का समर्थन करता है । और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नम्बर 2334 प्रस्ताव के मुताबिक अधिकृत भूमियों पर सभी बस्तियों का निर्माण बन्द करना चाहिये । चीन फिलिस्तीन और इजराइल के साथ तीनों पक्षों की वार्ता में भाग लेने को भी तैयार है ।
( हूमिन )