अफगान रक्षा मंत्रालय ने 17 जुलाई को अपने वक्तव्य में कहा कि अफगान सुरक्षा टुकड़ियों ने उसी दिन दक्षिण भाग में स्थित नावा में तालिबान बल को हराकर इस सामरिक स्थल पर फिर से कब्जा कर लिया है ।
अफगान सेना का कहना है कि अफगान सुरक्षा टुकड़ियों ने 17 जुलाई को नावा में मौजूद तालिबान बलों को परास्त कर इस नगर पर पुनः कब्जा कर लिया है । इससे पहले तालिबान ने यहां करीब एक साल तक अपना कब्जा बना रखा था ।
अफगान सेना के अनुसार संघर्ष में अफगान सेना ने 50 से अधिक सशस्त्र आतंकियों को मार गिराया और बाकि छह बुरी तरह से जख्मी हुए । उधर सरकारी सेना के पक्ष में एक की मौत हुई और अन्य चार सैनिक घायल हुए ।
( हूमिन )