एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में फिलिस्तीन शामिल हो : अब्बास
  2017-07-17 10:44:44  cri

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमुद अब्बास 17 से 20 जुलाई तक चीन की यात्रा करने वाले हैं । यात्रा से पहले उन्होंने चीनी संवाददाता को दिए एक लिखित इंटरव्यू में कहा कि फिलिस्तीन चीन के एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में भाग लेना चाहता है और वे चीन के साथ आर्थिक, सांस्कृतिक और बुनियादी उपकरणों के क्षेत्र में सहयोग पर विचार विमर्श करेंगे ।

राष्ट्रपति महमुद अब्बास की यह चौथी चीन यात्रा होने वाली है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष मई में चीन में आयोजित एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के विषय पर चर्चा की गई । फिलिस्तीन इसका उच्च मूल्यांकन करता है । चीन अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है और मध्य पूर्व की शांति व सुस्थिरता के लिए सकारात्मक योगदान पेश कर सकेगा ।

अब्बास ने कहा कि वे चीनी नेता के साथ फिलिस्तीन के सवाल के समाधान के लिए चीन द्वारा प्रस्तुत सुझाव पर विचार विमर्श करेंगे ।

( हूमिन )