सूत्रों के अनुसार इस बार परेड में कुल 3700 सैनिकों, 241 घोड़ों, 149 सैन्य वाहनों, 62 मोटरसाइकिलों, व 92 हवाई जहाजों व हैलिकॉप्टरों ने भाग लिया।
रस्म के बाद मैक्रोन ने भाषण में कहा कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा व सामाजिक स्थिरता के लिये योगदान देने वाले सैनिकों को सलाम करते हैं। साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया कि फ़्रांस व अमेरिका के बीच ऐतिहासिक संधि संबंध नहीं बदलेगा।
गौरतलब है कि ट्रंप 13 जुलाई की सुबह पेरिस पहुंचे। उन्होंने मैक्रोन के साथ आतंकवाद का विरोध, सीरिया मामला, जलवायु प्रबंधन, मुक्त व्यापार आदि मामलों पर विचार-विमर्श किया। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार फ़्रांस की यात्रा की।
चंद्रिमा