ईरान : अमेरिका को ईरानी परमाणु मुद्दे का व्यापक समझौता पालन करने की अपील
  2017-07-15 18:44:13  cri

ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जावद ज़ारीफ ने 14 जुलाई को कहा कि ईरानी परमाणु मुद्दा व्यापक समझौता एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है, अमेरिकी सरकार को इसका पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के अलावा, सभी संबंधित पक्ष अपनी प्रतिबद्धता का पालन करते हैं। अमेरिकी सरकार गलत तरीके से इस समझौते का सम्मान न करें।

मोहम्मद जावद ज़ारीफ 13 जुलाई को न्यूयार्क पहुँचे, जहां वो संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच में भाग लेंगे। साथ ही ईरानी परमाणु मुद्दे से संबंधित देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

इससे पहले, ईरान ने कई बार अमेरिका को व्यापक समझौते के आधार पर ईरान के खिलाफ लगाए गये प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कई बार कहा कि यह समझौता इतिहास में सबसे खराब व्यापार में से एक है। उन्होंने यह समझौता निरस्त करके फिर से बातचीत करने की बात भी कही।

(मीरा)