सीरिया मामले की सातवीं शांति वार्ता समाप्त हुई
  2017-07-15 18:02:02  cri
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सीरिया मामले के विशेष दूत स्टाफ्फन डे मिस्टुरा द्वारा आयोजित सीरिया मामले की सातवीं शांति वार्ता 14 जुलाई की रात को जिनेवा में समाप्त हुई। उसी रात आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डे मिस्टुरा ने कहा कि इस चरण की वार्ता में कुछ नयी प्रगति हासिल हुई है। योजनानुसार अगले चरण की शांति वार्ता सितंबर के आरंभ में आयोजित होगी।

इस बार शांति वार्ता 10 जुलाई को जिनेवा में आयोजित हुई। संयुक्त राष्ट्र स्थित सीरिया के प्रतिनिधि बशर अल जाफ़री ने सीरिया सरकार के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया। सीरियाई विपक्षी दलों में तीन स्वतंत्र दल शामिल हुए हैं यानी उच्च स्तरीय वार्ता कमेटी, काहिरा दल व मास्को दल। एक हफ्ते में डे मिस्टुरा ने क्रमशः विपक्षी दलों व सरकारी प्रतिनिधि मंडल के साथ कई बार भेंट वार्ता की। लेकिन अभी तक वार्ता के दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सामने प्रत्यक्ष वार्ता नहीं की है।

साथ ही डे मिस्टुरा को आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सकारात्मक भूमिका अदा करके शांति वार्ता में नयी प्रगति हासिल करने को बढ़ावा दे सकेगा।

चंद्रिमा