अमेरिका का जवाब देगा रूस
  2017-07-15 17:52:00  cri
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने 14 जुलाई को कहा कि रूस ने इस बात का बराबर जवाब देने की तैयारी की है कि अमेरिका ने अमेरिका में स्थित रूसी राजनयिक सुविधाओं को जब्त किया है। साथ ही रूस शायद रूस में स्थित अमेरिकी राजनयिक अधिकारियों को हटाएगा।

उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ज़ाखारोवा ने कहा कि अमेरिका ने इससे पहले जब्त की गई रूसी राजनयिक संपत्ति को वापस नहीं किया, रूसी राजनयिक अधिकारियों को हटाने का फैसला भी रद्द नहीं किया, और अमेरिका में स्थित रूसी राजनयिक अधिकारियों को वीज़ा देने से इनकार किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस घटना में कोई प्रगति नहीं होती है, तो रूस को विवश होकर इसका बराबर जवाब देना होगा। उन कदमों में शायद अमेरिकी राजनयिक अधिकारियों को हटाना शामिल होगा।

चंद्रिमा