नेपाल टेलीकॉम के प्रवक्ता शोवन अधिकारी ने हाल में कहा कि नेपाल और चीन के बीच फाइबर इंटरऑपरेबिलिटी अगस्त में प्राप्त की जा सकेगी।
इससे पहले, नेपाल में इंटरनेट सिद्धार्थनगर और बीरगंज आदि दक्षिण शहरों के माध्यम से भारत के नेटवर्क से आता था।
गौरतलब है कि चीन और नेपाल के बीच ऑप्टिकल फाइबर का कनेक्शन सही ढंग से स्थापित हो जाने पर नेपाल में इंटरनेट सस्ता होने के साथ-साथ लोगों को तेज़ स्पीड भी मिलेगी।
(मीरा)