नाटो की सैन्य समिति के अध्यक्ष पीटर पावेल ने 13 जुलाई को रोमानिया की यात्रा शूरू की। वे रोमानिया में नाटो के सदस्य देशों के बीच आयोजित "साबर गार्डियन 2017" सैन्य अभ्यास में मौजूद होंगे।
साबर गार्डियन 2017 सैन्य अभ्यास 11 से 20 जुलाई तक बल्गेरिया, रोमानिया और हंगरी में आयोजित होगा। नाटो के 22 सदस्य देशों और मित्र देशों के 25 हजार सैनिक इसमें शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस इओहोनीस ने 13 जुलाई को काला सागर के तट पर स्थित एक एयर फोर्स बेस में पीटर पावेल से मुलाकात की। दोनों ने काला सागर और नाटो के पूर्वी क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। क्लाउस इओहोनीस ने कहा कि रोमानिया में रक्षा बजट जीडीपी का 2 प्रतिशत पहुंच गया है। पीटर पावेल ने इसकी प्रशंसा की।
गौरतलब है कि नाटो इस साल काला सागर क्षेत्र में कुल 18 सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगा, जिनमें 23 देशों के 40 हजार सैनिक शामिल होंगे।
(मीरा)