अमेरिकी सेना सीरिया स्थित आईएस के शिविर में प्रवेश हुई
  2017-07-13 17:13:53  cri

अमेरिकी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रयान डिलन ने 12 जुलाई को कहा कि अमेरिकी सेना ने सीरिया स्थित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अर राक्काह शिविर में प्रवेश किया। अमेरिकी सेना आईएस के खिलाफ संघर्ष में स्थानीय सशस्त्र व्यक्तियों की सहायता करेगी।

उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों ने अर राक्काह शिविर में प्रवेश किया है। उनका मुख्य कार्य ज़मीनी स्थिति के अनुसार हवाई हमले को बुलाना है।

अमेरिकी सेना के समर्थन में सीरियाई कुर्द सशस्त्रों ने 6 जून से अर राक्काह के ठिकानों पर हमला किया। लेकिन आईएस ने जबरदस्त विरोध किया। गौरतलब है कि अर राक्काह में आईएस के लगभग दो हज़ार आतंकी मौजूद हैं।

(मीरा)