क्लीन एनर्जी में बढ़ा निवेश
  2017-07-12 18:23:12  cri

बीते वर्ष ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक पूंजी निवेश में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। जबकि क्लीन एनर्जी (पवन उर्जा, सौर उर्जा ) में पूंजी निवेश का आंकड़ा ऊंचा रहा। 22वीं वर्ल्ड पेटोलियम कांग्रेस में इंटर नेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

ऊर्जा क्षेत्र में यह दूसरी बार गिरावट रिकार्ड की गई है।

आईईए ने ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक पूंजी निवेश पर यह रिपोर्ट इस्तांबुल में जारी की। यहां वर्ल्ड पेट्रोलियम कांग्रेस में ऊर्जा के भविष्य को लेकर चर्चा की गई।

वर्ष 2016 में विश्व में उर्जा क्षेत्र में निवेश करीब 17 खरब अमेरिकी डॉलर था जो वैश्विक जीडीपी का 22 प्रतिशत था। रिपोर्ट के अनुसार पहली बार विश्व स्तर पर विद्युत क्षेत्र में तेल, गैस और कोयले से अधिक खर्च बढ़ चुका है।

क्लीन एनर्जी में खर्च कुल सप्लाई निवेश का 43 फीसदी पहुंच गया है जो सबसे ऊँचा रिकार्ड है।

दुनिया में सबसे अधिक ऊर्जा में निवेश करने वाले चीन ने पिछले साल कोयले में 25 प्रतिशत निवेश घटाया, जबकि क्लीन ऊर्जा में निवेश बढ़ाया है।

जय प्रकाश