अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने 11 जुलाई को इस्तांबुल में आयोजित विश्व तेल महासभा के दौरान वार्षिक रिपोर्ट जारी करके कहा कि वर्ष 2016 में विश्व में ऊर्जा से जुड़े पूंजी-निवेश में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। यह दूसरा साल है जब विश्व ऊर्जा पूंजी-निवेश दर में कमी देखी गयी है। जिसका मुख्य कारण तेल व प्राकृतिक गैस से जुड़ा पूंजी-निवेश लगातार कम होना है।
रिपोर्ट के अनुसार गत वर्ष विश्व में ऊर्जा से जुड़े पूंजी-निवेश की कुल राशि 17 खरब अमेरिकी डॉलर थी, जो विश्व जीडीपी की 2.2 प्रतिशत रही। उनमें बिजली विभाग का पूंजी-निवेश पहली बार तेल, प्राकृतिक गैस व कोयला के कुल पूंजी-निवेश से अधिक रहा। स्वच्छ ऊर्जा का पूंजी-निवेश कुल पूंजी-निवेश का 43 प्रतिशत पहुंचा।
रिपोर्ट के अनुसार चीन सब से बड़ा ऊर्जा पूंजी-निवेश देने वाला देश है। गत वर्ष चीन का ऊर्जा पूंजी-निवेश विश्व के कुल पूंजी-निवेश के 21 प्रतिशत तक पहुंच गया।
चंद्रिमा