2015 में स्टेनफोर्ड विश्व विद्यालय के प्रोफेसर पाल इहरलिच और साथियों के संयुक्त अध्ययन में बताया गया था कि धरती ने 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर का निधन होने के बाद से विलुप्त होने वाले युग में प्रवेश किया है। विलुप्त होने का आंकड़ा 41 प्रतिशत उभयचर और 26 प्रतिशत स्तनधारी प्राणियों का है।
जय प्रकाश