एशियाई आर्थिक एकीकरण को अपनी विशेषता बरकरार रखनी चाहिए। एशियाई देशों को विश्व की प्रवृत्ति को पकड़कर एशियाई बुद्धिमता का प्रसार कर क्षेत्रीय सहयोग के एशियाई मिसाल की रचना करनी चाहिए। यह बात 10 जुलाई को बोआओ एशिया मंच के महासचिव चो वनछोंग ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कही।
बोआओ एशियाई मंच का बैंकॉक सम्मेलन 11 जुलाई को आयोजित हुआ। इससे पहले चो वनछोंग ने पत्रकारों के साथ संयुक्त साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान सम्मेलन की थीम है एशियाई क्षेत्रीय सहयोगः नयी चुनौती, नया विचार। इस सम्मेलन का मकसद है एशियाई आर्थिक एकीकरण प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को गहरा करना।
चो वनछोंग ने जोर दिया कि एशियाई देशों को एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण के अवसर को पकड़कर संबंधित देशों के साथ आपसी संपर्क आगे बढ़ाना चाहिए, उत्पादन क्षमता के सहयोग को गहरा करना चाहिए और एशियाई विकास में मजबूत प्रेरित शक्ति डालनी चाहिए।
(श्याओयांग)