ओपेक ने किया पेरिस समझौते का समर्थन
  2017-07-10 17:46:22  cri

ओपेक के महासचिव मोहम्मद बार्किंडो ने 9 जुलाई को इस्तांबुल में कहा कि ओपेक के सदस्य देश जी20 द्वारा पेरिस समझौते पर रूख का समर्थन करते हैं।

मोहम्मद बार्किंडो ने इस्तांबुल में आयोजित विश्व पेट्रोलियम सम्मेलन में कहा कि हालांकि अमेरिका ने पेरिस समझौते से हटने का फैसला किया, लेकिन अन्य 19 सदस्य देश पेरिस समझौते का समर्थन करते हैं, ओपेक भी इसका समर्थन करता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी ओपेक के सदस्य देशों ने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

22वां विश्व पेट्रोलियम सम्मेलन 9 जुलाई को इस्तांबुल में उद्घाटित हुआ, तेल उद्योग के सामने चुनौतियों से कैसे निपटेगा इस सम्मेलन का मुख्य विषय है।

(मीरा)