बहुपक्षीय कूटनीति से व्यापक सुरक्षा की गारंटी हो
  2017-07-10 17:42:35  cri

पांच दिवसीय यूरोपीय सुरक्षा व सहयोग संगठन (ओएससीई) की 26वीं महासभा बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में समाप्त हुई। सभा में मिन्स्क बयान पारित किया गया। और इस संगठन के सदस्य देशों से बहुपक्षीय कूटनीति लागू करके व्यापक सुरक्षा की कारंटी करने की अपील भी की गयी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार मिन्स्क बयान ने ओएससीई के सदस्य देशों की सरकार व संसद को संबंधित सुझाव पेश किया। ताकि दिन-ब-दिन बढ़ रही महत्वपूर्ण चुनौतियों व धमकियों का सामना किया जा सके। ओएससीई के सदस्य देशों के सांसद इस संगठन के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद सुरक्षा चुनौतियों से चिंतित हैं। उनमें इन्टरनेट की सुरक्षा धमकी, आतंकवाद, निरंतर संघर्ष, तथा सुरक्षा व सहयोग के वातावरण का बिगड़ना आदि शामिल हैं। इसके प्रति महासभा में ओएससीई के सदस्य देशों से व्यापक सुरक्षा की गारंटी पर बहुपक्षीय कूटनीति लागू करने की अपील की गयी।

चंद्रिमा