8 जुलाई को जी20 का 12वां शिखर सम्मेलन जर्मनी के हैम्बर्ग में समाप्त हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस शिखर सम्मेलन में भाषण देते समय कहा कि कुछ समय पहले चीन ने सफलता के साथ एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का आयोजन किया। जो जी20 के मुद्दे से मिलता जुलता है। हम सहयोग करके वृद्धि को बढ़ावा देंगे, समान समृद्धि को मजबूत करेंगे, और लगातार मानव समुदाय के निर्माण का लक्ष्य आगे बढ़ाएंगे। इस के प्रति चीन स्थित जर्मनी के पूर्व राजदूत मिचेल स्चाएफेर ने कहा कि डिजिटल एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण चीन व इस में भाग लेने वाले देशों के लिये महत्वपूर्ण होगा।
चीन स्थित जर्मनी के पूर्व राजदूत, बीएमडब्यू कोष के अध्यक्ष मिचेल स्चाएफेर ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एक बुद्धिमान राजनीतिज्ञ हैं। 21वीं सदी में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का एक नया विचार पेश किया। एक पट्टी एक मार्ग का सुझाव पूरी 21वीं शताब्दी में चलेगा। हम नये अनुभव से लगातार खुलेपन का नया विचार प्रसार-प्रचार कर सकेंगे।
चंद्रिमा