तुर्की में 50 हजार से ज्यादा लोगों को सज़ा सुनाई गयी
  2017-07-09 18:24:31  cri

तुर्की के न्याय मंत्री ने 7 जुलाई को कहा कि जुलाई 2016 में तख्तापलट की कोशिश वाले आंदोलन के बाद 50 हजार से ज्यादा लोगों को सजा सुनाई गई और जेल भेजा गया।

गौरतलब है कि तुर्की प्रोक्टरेटोरियल भाग अभी भी 1.69 लाख संदिग्ध व्यक्तियों के लिए न्याय कार्यक्रम निष्पादित कर रहे हैं। इसके अलावा और 8000 से ज्यादा भागे हुए व्यक्ति संदिग्ध अपराधी हैं।

पिछले साल 15 जुलाई को तुर्की में तख्तापलट की कोशिश हुई, जिसमें लगभग 250 लोग मारे गए। तुर्की सरकार के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले तुर्की के धार्मिक लोग गुलेन इस आंदोलन का मास्टरमाइंड है। टुर्की सरकार ने बार-बार अमेरिका के लिए गुलेन को प्रत्यर्पण करने का अनुरोध दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक, स्पष्ट कार्रवाई में लगभग 1.1 लाख लोगों को कार्यालय से बर्खास्त किया जा चुका है।जिनमें ज्यादातर लोग पुलिस, अदालती, इंटेलिजेंस, सरकार और स्कूल से थे।

(मीरा)