यूरोपीय संघ व कनाडा सितंबर से मुक्त व्यापार समझौता लागू करेंगे
  2017-07-09 16:00:28  cri

यूरोपीय संघ कमेटी ने 8 जुलाई को ब्रसेल्स में बयान जारी कर कहा कि यूरोपीय संघ व कनाडा 21 सितंबर से मुक्त व्यापार समझौता लागू करने पर सहमत हुए। उसी समय अधिकांश ड्यूटी रद्द की जाएंगी।

बयान के अनुसार यूरोपीय संघ कमेटी के अध्यक्ष जीन क्लौदे जुनकर और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुदोउ ने उसी दिन जर्मनी के हैम्बर्ग में द्विपक्षीय वार्ता किया। दोनों पक्षों ने इस तारीख को निश्चित करके सभी तैयारी कार्य इस समय से पहले पूरा करने की सहमति प्राप्त की।

बयान के अनुसार अगले चरण में विभिन्न विधिनिर्माण संस्थाओं को इस समझौते को अनुमति देने को बढ़ावा दिया जाएगा। केवल यूरोपीय संघ के सभी सदस्य देशों की संसदों से अनुमति प्राप्त करके यह समझौता पूरी तरह प्रभावी होगा।

चंद्रिमा