पेइचिंग वापस लौटे शी चिनफिंग
  2017-07-09 15:19:55  cri

9 जुलाई को रूस व जर्मनी की राजकीय यात्रा और हैम्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग वापस लौटे।

शी चिनफिंग की पत्नी फंग लीय्वान, चीनी उप प्रधानमत्री वांग यांग, चीनी स्टेट कांसलर यांग च्येईछी आदि लोग उन के साथ पेइचिंग वापस लौटे।

शी चिनफिंग 8 जुलाई की रात को स्वदेश के लिए जर्मनी से रवाना हुए थे।

(श्याओयांग)