विश्व प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा जारी आकलन रिपोर्ट में कहा गया कि ख-ख-शिलि का दायरा बहुत बड़ा है, जो आधुनिक मानव जाति की गतिविधियों से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ है और यहां का प्राकृतिक दृश्य बेहद सुन्दर है। ख-ख-शिलि और सानच्यांग युआन दोनों जगहों के बीच तिब्बती एंटीलोप के स्थानांतरण की पूरी लाइन सुरक्षित है। तिब्बती एंटीलोप अबाधित रूप से स्थानांतरण कर सकते हैं।
(श्याओ थांग)