चीनी और फ्रांसीसी विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात
  2017-07-08 16:40:40  cri
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 7 जुलाई को जर्मनी के हैम्बर्ग में फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन (Jean-Yves Le Drian) से मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि फ्रांस की नयी सरकार की स्थापना के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पहले समय में राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रोन के साथ सक्रिय इंटरएक्टिव किया, जो नए काल में चीन-फ्रांस संबंध की शुरुआत के लिए बेहतर आधार तैयार हुआ। वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति में चीन-फ्रांस संबंध का स्थिर विकास बहुत महत्वपूर्ण है। चीन फ्रांस के साथ मिलकर दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं के बीच संपन्न हुई आम सहमतियों का कार्यान्वयन करते है, द्विपक्षीय वास्तविक सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय मामले में संपर्क और सहयोग मज़बूत करते हुए बहु-पक्षवाद और आर्थिक भूमंडलीकरण का समान रूप से समर्थन करना चाहता है, ताकि वैश्विक शासन और सुधार को आगे बढ़ाया जा सके।

वहीं ले ड्रियन ने कहा कि फ्रांस की नयी सरकार फ्रांस-चीन संबंध के विकास को लगातार आगे बढ़ाएगी। दोनों पक्ष दोनों देशों के शासनाध्यक्षों के बीच संपन्न आम सहमतियों के अनुसार विभिन्न स्तरीय आवाजाही और विभिन्न क्षेत्रीय वास्तविक सहयोग को आगे बढ़ाएंगे और अंतरराष्ट्रीय मामलों में संपर्क और सहयोग मज़बूत करेंगे।

(श्याओ थांग)